Posts

Showing posts from June, 2021

बकलोल हो तुम !!!

Image
सुनो तुम बकलोल हो इसी लिए तुम कोई फ़ैसला लेने से नहीं डरते हो, नहीं तो यहां कौन ऐसा है जो ज़िंदगी के बड़े बड़े फैसले लेने से पहले नहीं सोचता है। तुम हमेशा गलत समय पर सही फैसले ले लेते हो, इतना सुनना था कि हमें हसी आ गई। उसने हमें हंसाने के लिए ये बोला तो था लेकिन ना जाने क्यों उसकी बातों में सच्चाई छिपी हुई थी। उसके बात ख़त्म करने के बाद हमें लगा क्यों ना एक बार उसकी बातों पर गौर किया जाए, एक बार फिर खुद के द्वारा लिए जाने वाले फैसले पर विचार किया जाए, फिर क्या हम चल दिए वापस उसी ज़िंदगी की यादों में जहां ऐसे कई फैसले थे जिसने हमें बनाया भी था और कहीं न कहीं लोगों के जहन में ज़िंदा रहने वाले शख्स की अहमियत भी दिलाई थी। हमें याद है कैसे बस एक पल में ज़िंदगी बदल गई थी मेरी, लगा ही नहीं हमें कि जितनी दूर सफ़र करके आज यहां आए हैं अगर सोचते तो शायद ही आ पाते।  चाहे वो कि सी दिन अपनी परिवार के नियमों के खिलाफ़ जाना हुआ या अपने आस पास के लोगों के द्वारा किए जाने वाले व्यवहार के खिलाफ़ जाना हुआ। किसी को हमनें कहते सुना था सेना बॉर्डर पर तैनात रहती है और सामने से गोली आने वाली हो और ये सोचन...

वो पांच लोग...

Image
  बड़ी हैरानी हुई मुझे अपने आप से आज, जब उसने मुझसे पूछा कि तुम अपनी ज़िंदगी में उन पांच लोगों के नाम बताओ जिनको तुम्हारे होने ना होने से फ़र्क पड़ता हो, हम एकदम से सोच में पड़ गए, लगा जैसे कि ये हमनें कभी सोचा क्यों नहीं, कभी लगा ही नहीं कि ऐसे सवालों से भी कभी सामना होगा मेरा। साधारण डिब्बे से चलते हुए स्पेशल डिब्बे में आ गए पता ही नहीं चला, ठीक है कि वहां भीड़ भाड़ रहता है लेकिन अकेलापन तो नहीं होता है ना, इस डिब्बे में तो कोई किसी से बात ही नहीं करता है, ना किसी की तरफ़ देखकर मुस्कुराता है, बस सब अपनी अपनी धुन में ज़िंदगी को जिए जा रहे बिना बोले, बिना दूसरों पर ध्यान दिए। साधारण डिब्बे में आप भले ही अकेले रहते हैं लेकिन सामने वाला एक बार आपका हाल चाल ज़रूर पूछ लेता है, एक बार आपकी तरफ़ देखकर प्यार से मुस्कुरा भी देता है। उदास ज़िंदगी हमनें पहले भी देखी है लेकिन इतनी नहीं!! वैसे सच बताऊं तो वो सामने वाली सीट अभी भी ख़ाली पड़ी है, जब स्टेशन पर बैठा था तो स्टेशन मास्टर ने आकर पूछा कि सर आपको कहां जाना है काफ़ी समय से आप यहां अकेले बैठे हैं, किसी का इंतज़ार कर रहे हैं क...